कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरीफ 2025- बिहार डीसीएस मॉर्निंग रिपोर्ट (11 दिसंबर 2025) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कटिहार कृषि विभाग जिस प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ डिजिटल सर्वे कार्य को आगे बढ़ा रहा है, वह उल्लेखनीय है। जिले में 3,55,467 प्लॉट आवंटित हुए, जिनमें से 2,80,624 प्लॉट्स का सर्वे पूरा कर विभाग ने 96.07 फीसदी की प्रगति दर्ज की, जो राज्य के उच्च प्रदर्शन करने वाले जिलों में कटिहार को मजबूती से खड़ा करता है। बीते वर्षों की तुलना में इस बार विभाग की सर्वे क्षमता और तकनीकी दक्षता में बड़ा सुधार दिखाई दिया है। जिले के सभी प्रखंडों में कृषि कर्मियों, तकनीकी सहायकों और प्रखंड समन्वयकों ने लगातार फील्ड में जाकर किसानों के प्लॉट्स का सत्यापन पूरा किया। मंज़ूरी दर बढ़ाने पर विभाग का फोकस, रोज़ाना हो रहा ...