पूर्णिया, मई 30 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित ई-किसान भवन में प्रखंड के सैकड़ों किसानों के बीच खरीफ शारदीय कर्मशाला का आयोजन किया गया। कर्मशाला में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरव, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के मृदा वैज्ञानिक रूबी साह ने किसानों को फसल के उत्पादन में रासायनिक खाद के साथ-साथ जैविक एवं जैव का उपयोग अनुपातिक मात्रा में करने के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कृषि यांत्रिक उपकरण कल लाभ लेने के साथ-साथ अनुदानित दर पर बीज वितरण योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ तथा मिट्टी जांच परीक्षण की अनुशंसा एवं उर्वरक का प्रयोग सही मात्रा के बारे में बताया। कर्मशाला में अधिकारियों ने अनाज भंडारण योजना से गोदाम का लाभ उठाने, अनाज का उत्पादन तैयार करने तथा बाजार आधारित खेती करने, मोटे उत्पादन करने ए...