चतरा, दिसम्बर 14 -- चतरा संवाददाता झारखण्ड सरकार द्वारा खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। किसानों के हितों की रक्षा एवं उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2450 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ होगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो किसान अब तक निबंधित नहीं हैं, वे अविलम्ब ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना निबंधन सुनिश्चित करें। किसानों की सुविधा के लिए ई-उपार्जन मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से किसान स्वयं पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग तथा भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाने के लिए सभी क्र...