सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान खरीदारी की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से शुरु होगी। बताया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2450/ की दर से 48 घण्टे के भीतर एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। जिले में 16 चयनित लैम्पस है। जिसमें सिमडेगा प्रखंड के अरानी और टैसेरा लैम्पस, ठेठईटागर, बांसजोर, केरसई में जोराम, मेरोमडेगा पाईकपारा लैम्पस, बोलबा के पिड़ियापोंस, कुरडेग के चड़रीमुण्डा, डुमरडीह, पाकरटाड के क्रूशकेला कोलेबिरा के रैसिया, बानो के सिम्हातु गेनमेर और जलडेगा के टिनगिना और परबा लैम्पस में धान की खरीदारी होगी। बताया गया कि डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार ने ई-उपार्जन मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस ऐप का लिंक ई-उपार्जन पोर्टल पर मिलेगा, जिससे वहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.