नवादा, जून 2 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) नवादा के तत्वावधान में शारदीय खरीफ महाभियान 2025 के अंतर्गत गोविंदपुर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में 1 जून रविवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आधुनिक कृषि तकनीकों की बारीकियों से रूबरू हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकाश कुमार, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें तकनीकी जानकारी व योजनाओं की जानकारी दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने अपने सं...