देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। खरीफ में लक्ष्य से तीगुना फास्फेटिक खाद उपलब्ध हैं। जून में लक्ष्य 2738 एमटी, जबकि उपलब्धता 8553 एमटी है। यूरिया 3092 एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 27000 एमटी उपलब्ध है। साधन सहकारी समितियों व निजी दुकानों से फास्फेटिक खाद व यूरिया का वितरण किया जा रहा है। ओवररेटिंग, टैगिंग पर अंकुश लगाने एवं उर्वरक की गुणवत्ता को बनाये रखने को कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरक के थोक एवं फुटकर दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। खरीफ सीजन में धान की रोपाई के साथ मक्का, मूंगफली, तिल, अरहर तथा मोटे अनाजों की बुवाई हो रही है। जून माह में जिले को डीएपी का 1348 एमटी लक्ष्य निर्धारित हैं, जबकि 4300 एमटी उपलब्धता है। इसमें से 1301 एमटी का वितरण हो चुका है। एनपीके लक्ष्य 1390 एमटी के सापेक्ष 4253 एमटी उपलब्ध है, इसमें से 911 एमटी का वि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.