देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक विकास भवन परिसर में हुई। इसमें जिला प्रवक्ता राजीव मिश्र ने कहा कि किसानों के धान रोपाई के समय खाद और खर पतवार नाशक रसायन की उपलब्धता प्रत्येक समितियों पर होनी चाहिए। भारत सिंह ने बुवाई के समय सिंचाई दौरान बिजली निर्बाध आपूर्ति करने तथा साधन सहकारी समिति सतरांव के भवन व उसके पेड़, पौधे की सुरक्षा व देखभाल करने की मांग की। सिंचाई के लिए सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और नलकूपों का चालू रखने पर जोर दिया। इसमें अनिल दूबे को तहसील उपाध्यक्ष व ललित मोहन राव को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में मधुसूदन मिश्र, शिवचंद यादव, कैलाश यादव, लक्ष्मी नरायन कुशवाहा, अभिषेक राय, तूफानी यादव, सखीचंद यादव, अरविंद सिंह, राम प्रताप सिंह, सवारू चौहान, गनेश यादव, लक्ष...