भागलपुर, मई 28 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में मंगलवार दोपहर को इस वर्ष का खरीफ महाभियान शुरू हुआ। इसके साथ ही खरीफ की खेती के लिए अनुदानित दर पर बीज और उपादान के वितरण का काम भी शुरू कर दिया गया। महाभियान का प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, बीडीओ राजीव रंजन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने खेती के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं इसमें मिल रहे अनुदान और सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल ने बीज वितरण में प्रखंड को मिले लक्ष्य और कम बारिश होने की स्थिति में मक्का की खेती के लिए भी अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की बात कही। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रिया भारती, डॉ. पंकज कुमार ने खरीफ फसल लगाने से ...