बांका, जून 2 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के ईकिसान भवन में रविवार को खरीफ महाभियान के तहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ प्रतीक राज, बीएओ विनय कुमार पाठक प्रशिक्षु बीएओ जिज्ञासा एवं बीस सूत्री अध्यक्ष विमल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं। लेकिन अब लोग खेती से मुंह मोड़ रहे हैं जबकि राज्य सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर शिविर लगाकर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। बीएओ ने उपस्थित किसानों को शंकर धान बीज, मक्का, ढैंचा, हाइब्रिड धान बीज आदि के संबंध में विस्तृत जा...