आरा, मई 21 -- - नागरी प्रचारिणी सभागार में खरीफ कर्मशाला 2025 का उदघाटन करेंगे डीएम - कृषि ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में जिला स्तरीय खरीफ महाभियान 2025 का आगाज आज बुधवार को नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा। कृषि विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी दी जाएगी। डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहु की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान कृषि ज्ञान वाहन की हरी झंडी दिखाकर डीएम रवाना करेंगे। इसके माध्यम से जिले के प्रखंडों से लेकर ग्राम पंचायतों तक किसानों को आधुनिक तकनीक की खेती की वीडीयो फिल्म दिखाई जाएगी। इस दौरान किसान मोटे अनाज से लेकर उन्नत किस्म के धान की फसल और खेती का ...