बांका, मई 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान एवं प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से ई-किसान भवन, कटोरिया के सभागार में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कुमार पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसानों के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों से खेती के लिए प्रेरित कर उत्पादन और लाभ में वृद्धि करना है। इस अवसर पर सरकार द्वारा खरीफ सीजन में किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। किसानों को खरीफ फसलों की अधिक पैदावार के लिए कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कृषि वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक से खेती कर अधिक मुनाफा कमाने के ...