हाजीपुर, मई 31 -- हाजीपुर , एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय किसान प्रशिक्षण सह कार्यशाला जारी। निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को महनार एवं राजापाकर प्रखंड में किसान प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र में आए बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में कृषि पदाधिकारियों ने किसानों को खरीफ की मुख्य फसल धान समेत अन्य फसलों की खेती आधुनिक तकनीक करने का सुझाव दिया। प्रशिक्षकों ने कहा कि आधुनिक तकनीक और उन्नत बीज से खेती से कम लागत में अधिक पैदावार के बारे में जानकारी। कृषि पदाधिकारियों ने खरीफ फसलों के लिए अनुदानित दर पर उन्नत बीज और कृषि के विकास के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान आत्मा के द्वारा चलायी जा रही योजना से किसान...