सीवान, मई 29 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाअभियान 2025 के तहत किसानों के लिए बुधवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराकर कम लागत में खरीफ फसलों की खेती करने के गुण सिखाए गए। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह, सीओ पूनम दीक्षित, बीएओ विक्रमा मांझी, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार तथा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनंत तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान बीएओ विक्रमा मांझी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ फसल के लिए बीज का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्राम से पांच किसानों को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। ...