गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। खरीफ-2025 के अंतर्गत बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन ने सभी स्तरों पर त्वरित व संगठित प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिले का निर्धारित लक्ष्य एक लाख 12 हजार 998 किसानों का है। उसके विरू। अब तक केवल 5847 किसानों का ही बीमा हो पाया है। यह लक्ष्य का मात्र 5.17 प्रतिशत है। उक्त संबंध में बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है ताकि ऋणी एवं गैर-ऋणी दोनों श्रेणी के कृषक इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अगहनी धान (ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित) व भदई मकई (प्रखंड स्तर पर अधिसूचित) का बीमा मात्र एक रुपये प्रति प्लॉट टोकन मनी में कराया ज...