औरंगाबाद, जून 13 -- ओबरा प्रखंड के कृषि कार्यालय में खरीफ फसल के लिए बीज वितरण को लेकर एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीएओ राजेश कुमार रंजन ने की। बैठक में कृषि समन्वयकों और सलाहकारों के साथ चर्चा हुई। बीएओ ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, सामूहिक फसल अरहर, मक्का और अन्य बीजों का वितरण अनुदानित दर पर समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी समन्वयक और सलाहकार अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर कागजी प्रक्रिया पूरी करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में मृदुल कृष्ण, कुमेर प्रसाद, जयंत कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, अमरेश कुमार, फूलन मिश्रा, नागेंद्र कुमार, कमल कुमार, नंदू यादव, दिनेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह, जगजीवन राम, कृष्ण मुरारी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रदोष कुमार, विद्यावती कुमारी, तन्नू कुमारी, ज्योति द...