लखनऊ, जून 6 -- खरीफ की फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। जल्द 4.58 लाख मिनी किट किसानों को मुफ्त बांटी जाएंगी। शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया, जो मिनी किट बांटी जाएंगी उनमें दलहन की 1.05 लाख मिनी किट होंगी, जिसमें उड़द, मूंग व अरहर शामिल है। वहीं एक लाख मिनी किट तिल और छह हजार मिनी किट मूंगफली की शामिल हैं। वहीं श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए सांवा, कोदों, ज्वार, बाजरा व रागी की 2.47 लाख मिनी किट बांटी जाएंगी। लोकभवन में कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में खरीफ की फसलों की समय पर बुवाई और अच्छा उत्पादन हो इसके लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कुल 410.67 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यही नहीं उन्होंने 29 मई से शु...