कटिहार, जुलाई 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खरीफ 2025 सीजन में कटिहार जिले के खेतों में फसलों का आच्छादन उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है। जिले का कुल लक्ष्य 1,10,376.518 हेक्टेयर था, लेकिन अब तक सिर्फ 64,982.154 हेक्टेयर में ही बुआई हो सकी है, जो महज 58.87 फीसदी है। खासतौर पर मुख्य फसल धान का आच्छादन 72 फीसदी और मक्का का 49.32 फीसदी ही हो पाया है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्षा की अनियमितता, भूजल स्तर में गिरावट और कई क्षेत्रों में नमी की कमी के चलते फसलों की बुआई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है, और जहां सिंचाई की व्यवस्था है वहां बुआई कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। जिन फसलों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया मूंग, अन्य दलहन, जूट, ढैचा, और अंडी जैसी फसलो...