सीतामढ़ी, जून 8 -- डुमरी कटसरी। मकसुदपुर कररिया पंचायत के कररिया बाजार परिसर में खरीफ कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन शनिवार को हुआ। इस दौरान खरीफ फसलो में उर्वरको का समुचित उपयोग, खरपतवार, कीट एवं रोग प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कृषि एवं कृषक के विकास के लिए विभाग द्वारा शुरू अनुदानित मुल्य पर बीज वितरण, यांत्रिकीकरण, पीएम किसान सम्मान निधि,प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण आदि के बारे में बताया गया।फसल अवशेष प्रबंधन, बागवानी मिशन आदि पर भी चौपाल में चर्चा हुई एवं किसानो द्वारा उठाए गए समस्याओ का समाधान सुझाया गया।कृषि वैज्ञानिक डा अमोल कुमार यादव, डा सौरभ पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि रुपेश कुमार सिंह, पीभीसीएस अध्यक्ष रविश कुमार सिंह, मुखिया बीगु सहनी,कृषि सलाहकार राकेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार सहित दर्जनो किसान चौपाल में शामिल थे।...