विकासनगर, नवम्बर 25 -- तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। जिससे किसानों का बीमा कंपनियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने बीमा कंपनियों से जल्द बीमे का भुगतान करने की मांग की है। जनपद की दूरस्थ तहसील त्यूणी में वर्ष 2024-25 की खरीफ फसलों का क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा के तहत प्रीमियम जमा किया। लेकिन मौसम अनुकूल न रहने के कारण सेब, आडू, पुलम, चुल्लू, नाशपाती, खुमानी, आम, संतरा, नींबू, टमाटर आदि फसलें खराब हुई। जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया। किसानों ने बीमा कंपनियों में प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा योजना में अच्छा प्रीमियम जमा की थी, ताकि फसल खराब होन...