आरा, जून 15 -- - किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे 18 प्रकार के धान के बीज - कृषि विभाग की ओर से सभी प्रखंडों में भेजा गया बीज - जिले के 5525 किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन किया आवेदन - अलग-अलग प्रखंडों के 509 किसानों के बीच 132 क्विंटल बीज का वितरण आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में खरीफ फसल के लिए 1233 क्विंटल धान का बीज मिल गया है। इसे जिले के सभी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुसार भेज दिया गया है। साथ ही बीज का वितरण किसानों के बीच शुरू कर दिया गया है। इस साल जिले के किसानों को अनुदानित दर पर 18 प्रकार के धान का बीज मिलेगा। जिले के 5525 किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से अलग-अलग प्रखंडों के 509 किसानों के बीच 132 क्विंटल धान के बीज का वितरण रविवार तक कर दिया गया है। बीज वितरण की जिम्मेवारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि स...