मुजफ्फरपुर, मई 28 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कृषि भवन कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मो. नूर आलम, बीडीओ मनोज कुमार, बीएओ प्रफुल्ल कुमार, आत्म अध्यक्ष सोनू कुमार निगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में केवीके तुर्की के कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिव्या कुमारी ने खरीफ फसलों में की जाने वाली खेती के साथ खरीफ फसलों में होने वाली तकनीकी समस्याओं, कीट, व्याधि और रोगों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां व समाधान, जीरो टिलेज विधि से धान की खेती, बर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में पौधा संरक्षण प्रभारी राजेश कुमार, प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी, किसान समन्वयक, किसान सलाहकार एवं किसान मौज...