लखनऊ, जून 18 -- प्रदेश के किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई व गन्ने की टॉप ड्रेसिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया व उर्वरक उपलब्ध है। कृषि मंत्री सर्य प्रताप शाही ने बुधवार को कहा कि सरकार निर्बाध आपूर्ति के लिए सख्त निगरानी कर रही है और कालाबाजारी को हर हाल में रोका जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 15.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया व 5.87 लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक यानी डीएपी व एनपीके उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह किसी एक ब्रांड को लेकर भ्रमित न हो। वर्तमान में भारत यूरिया व भारत डीएपी जैसे नामों से अलग-अलग कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध हैं, जो गुणवत्ता की दृष्टि से समान हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपनी जरूरत के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें। आगामी फसलों से लिए उर्वरक का भंडारण न करें। राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ स...