शामली, अगस्त 7 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2025 सीजन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद शामली में खरीफ सीजन की अधिसूचित फसल धान है। इस योजना के अंतर्गत धान फसल की बीमित राशि 93,200 रूपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है, जिसके लिए प्रीमियम 1,864 रूपये प्रति हेक्टेयर देय होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए गैर ऋणी किसान 14 अगस्त 2025 तक, जबकि ऋणी किसान 30 अगस्त 2025 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। गैर ऋणी किसान सीएससी केंद्र, एजेंट, बीमा पोर्टल अथवा क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं बीमा करवा सकते हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे इस योजना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि प्राकृतिक आपदाओं जैसे आंधी, तूफान, ओलावृष्टि आदि स...