गढ़वा, जुलाई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मौसम पूर्वानुमान अनुसार इस सप्ताह भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं गरज, बिजली और तूफान के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान जहां 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। यह जानकारी वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान दलहन, तेलहन व सब्जी फसलों में जल निकास की समुचित व्यवस्था बनाए रखें। जल्द से जल्द खरीफ फसलों की बुआई और रोपाई करने की कोशिश करें। दलहन और तेलहन फसल में रासायनिक विधि से खरपतवार प्रबंधन के लिए बुआई के दूसरे-तीसरे दिन पेंडीमेथिलीन 2.5 से 3 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। अगर यदि खरपतवार पुनः अधिक मात्रा में दिखे तो बुआई के 20 से 25 दिन...