लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करें। सोमवार को खरीफ सीजन में कृषि उत्पादन में वृद्धि की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने दलहन और तिलहन उत्पादन में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने दलहनी और तिलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर भी विचार करने के निर्देश दिए। कहा कि कृषि निवेशों विशेषकर उर्वरकों और कीटनाशकों की व्यवस्था की समीक्षा की। कृषि उत्पादन आयुक्त ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें तिलहन एवं दलहन के मिनिकिट, प्राकृतिक खेती, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की ...