जौनपुर, अगस्त 5 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर ब्लाक परिसर स्थित सभागार में खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के साथ ही विभिन्न जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के संबंध में जानकारी देकर अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य और संचालन एडीओ एजी डा. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, उमेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.धर्मेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. दिनेश कुमार, कृषि विभाग से एसएमएस डा. शिवानन्द मौर्य , जेई पियूष कान्त मौर्य, विशाल यादव, पंकज मौर्य, अमित मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार, सुनील क...