गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2025 की फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना के तहत धान, मक्का, मूंगफली और अरहर फसलों का बीमा कराया जा सकता है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जनपद के सभी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों से अपील की गई है कि वे अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर नियत प्रीमियम की राशि कटवा लें और रसीद प्राप्त करें। ताकि कृषकों का फसल बीमा समय से हो सके। इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, जैसे बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि आदि से हुई फसल क्षति की भरपाई सुनिश्चित करना है। यदि कोई कृषक फसल बीमा का लाभ नहीं लेना चाहता है, तो उसे 24 जुलाई तक अपनी बैंक शाखा को लिखित सूचना देनी होगी। गैर-ऋणी (नान-केसीसी) किसान भी कर...