लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खरीफ सीजन की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को फ‌ील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई प्री-खरीफ 2025 बैठक में अधिकारियों को जिलों का भ्रमण करने और बीज आदि की व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि जिलों में संचालित योजनाओं एवं प्रदर्शनों का सत्यापन कर फसलों के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने की रणनीति भी तैयार करें। बैठक में प्रमुख सचिव (कृषि), सचिव (कृषि), विशेष सचिव (कृषि), प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० बीज विकास निगम एवं कृषि निदेशक समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...