गाजीपुर, जून 20 -- हिन्दुस्तान संवाद खानपुर।खरीफ की खेती की तैयारी कर चुके किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। एक ओर जहां साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं है, वहीं निजी दुकानदार महंगे दामों पर खाद बेचकर किसानों का शोषण कर रहे है। बड़े काश्तकार तो किसी तरह लागत जुटाकर काम चला रहे है। लेकिन छोटे जोत वाले किसान इस समस्या की भेंट चढ़ रहे है। मौधा व नायकडीह स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल खानपुर स्थित समिति का भी है। जहां खाद को लेकर किसानों से बहसबाजी से बचने के लिए ताला डालकर बचने का प्रयास किया जा रहा है। मजबूर किसान निजी दुकानों का रुख कर रहे है। जहां मौकापरस्ती का आलम है। मन मुताबिक दामों पर डीएपी की बिक्री की जा रही है। जिसने किसानों की चिता बढ़ा रखी है। खानपुर,मौधा, नायकडीह गांव निवासी किसान रामकृष्ण सिंह अलग...