गाजीपुर, जून 21 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खरीफ की खेती की तैयारी कर चुके किसानों को समितियों पर खाद आने का इंतजार है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद नहीं आई तो फिर से निजी दुकानों से महंगे दाम पर खाद खरीदनी होगी। मौधा व नायकडीह स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल खानपुर स्थित समिति का भी है। खानपुर, मौधा, नायकडीह गांव निवासी किसान रामकृष्ण सिंह अलगू, सभाजीत विश्वकर्मा, राजा सिंह, गुलाम गौस, अनिमेष मिश्रा, विपुल चौबे ने बताया कि जब डीएपी की डिमांड रहती है तो समिति पर खाद नहीं रहती। निजी दुकानदार इसका फायदा उठाकर महंगे दामों पर खाद की बिक्री करते है। समिति पर 1250 रुपये में मिलने वाली डीएपी की बोरी बाजार में 1600 रुपये में मिल रही है। समय पर खाद का पोषण न मिलने से फसल के प्रभावित होने का खतरा रहता है।

हिंदी हिन...