भभुआ, जून 26 -- पेज चार की लीड खबर खरीफ की खेती के लिए किसानों में बांटा 634 क्वींटल धान का बीज सरकार मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान के बीज पर दे रही है 90 प्रतिशत अनुदान कृषि वैज्ञानिक एवं विभाग के पदाधिकारी किसानों को बंपर पैदावार की दे रहे जानकारी ग्राफिक्स 637 क्वींटल धान प्राप्त हुआ है धान का बीज 178.24 क्वींटल आया है अरहर का बीज भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। किसानों की आमदनी बढ़ाने व कम लागत में अधिक पैदावार करने को ले सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। खरीफ फसल की खेती के लिए कृषि विभाग के द्वारा कैमूर के किसानों में अनुदानित दर पर धान व अरहर का बीज वितरण किया जा रहा है। ताकि किसानों को बाजारों से अधिक दाम पर धान व अरहर का बीज नहीं खरीदना पड़े। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा इस बार खरीफ फसल क...