भागलपुर, मई 28 -- बिहपुर के ई-किसान भवन में मंगलवार को शारदीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण महाअभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रीमा देवी समेत जेपीपीओ सुजीत पाल, कृषि वैज्ञानिक पौधारोपण डॉ. अनिल कुमार, सदस्य डॉ. सौरभ कुमार, बीएओ चंद्रकांत पाठक और प्रशिक्षु बीएओ श्वेता रानी ने संयुक्त रूप से किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ फसलों में आने वाली तकनीकी समस्याओं, कीट-व्याधियों एवं रोगों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग के सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...