सहरसा, मई 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर क़ृषि भवन के सभागार में गुरुवार को शारदीय खरीफ अभियान 2025 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपप्रमुख धर्मेन्द्र राय, कृषक प्रतिनिधि संजीव भगत, तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी केदार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ मौसम में धान की वैज्ञानिक खेती, जैविक व प्राकृतिक कृषि पद्धतियों तथा यंत्रीकरण को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, विशेषकर आत्मा, कृषि यंत्रीकरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजना की जानकारी लेने और उसका लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं कृषि विज्ञान...