कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर मुख्यालय स्थित उदयन सभागार में बुधवार को आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत किसान मेला का जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान किसानों को खरीफ की खेती में उत्पादन बढ़ाने समेत विभिन्न लाभकारी जानकारी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य महत्व किसानों को खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों, उन्नत बीजों, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण, सिंचाई व्यवस्थाओं, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इससे किसानों को उनकी उपज को बढ़ाने, लागत को कम करने और बेहतर मुनाफा कमाने में मदद मिलेग...