सासाराम, मई 26 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रंखड मुख्यालय स्थिति ई किसान भवन मे सोमवार को खरीफ (शारदीय फसल)अभियान के तहथ प्रंखड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन एसडीओ कृषि इंन्द्रजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर में किसानों के उत्पादन वृद्धि व लागत व खर्च कम करने वाले बिन्दुओं पर किसानों का ध्यान देने की बात कही गई। वहीं पशुपालन अपनाने तथा उसके अवशिष्ट गोबर खेतो के लिए अमृत तथा खेतो व पौधों के लिए अमृत तुल्य बताया गया। रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से उत्पादन एक सीमा पर रहेगी। लेकिन गोबर का प्रयोग करने से मिट्टी की गुणवत्ता व ऊर्जावान बनेगी तथा लागत खर्च कम रहेगी। केवीके कृषि वैज्ञानिक ने फसलों के बीज चयन, रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, रासायनिक उर्वरकों क...