लखीसराय, मई 29 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कृषि कार्यालय के ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को खरीफ अभियान के तहत प्रशिक्षण सह कर्मशाला का उद्घाटन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, बीएओ अजीत कुमार, प्रशिक्षु बीएओ ऋषिदेव, पंचायत प्रतिनिधियों व प्रगतिशील किसानों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संचालक अजय कुमार, कॉर्डिनेटर संजय कुमार, किसान सलाहकार और अन्य किसान थे। बीडीओ ने संबोधित करते कहा कि किसान अन्नदाता होते हैं, जो समाज एवं देश के लिए कठिन परिश्रम करते हैं। ये दीपक के समान जलकर प्रकाश फैलाते हैं। देश और राज्य की सरकारें किसानों के आमदनी बढ़ाने के लिए व्यवसायिक खेती, उद्यान आदि पर जोर दे रही है। अभी भी इन्हें वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है। किसान भवन में बराबर बीज वितरण का कार्य...