गया, जुलाई 15 -- नगर परिषद में हुई विभिन्न सामाग्री की खरीद मामले में की गई शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को डीएम की ओर से गठित जांच समिति नगर परिषद कार्यालय पहुंची। जांच टीम ने जिला लेखा पदाधिकारी व आईटी मैनेजर मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचे व आरोपों की जांच की। दोनों पदाधिकारी ने घण्टों कार्यालय में फाइल की जांच की। जिला लेखा पदाधिकारी सत्य नारायण ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में जांच की गई है। जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी। मालूम हो कि घटिया क्वालिटी व बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर सामग्री खरीद की शिकायत नपं की पूर्व अध्यक्ष शीला देवी ने डीएम से की थी। शिकायत के बाद डीएम ने नगर आयुक्त, जिला लेखा पदाधिकारी व आईटी मैनेजर को शामिल करते हुए जांच कमिटी गठित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...