सहरसा, अप्रैल 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सोनवर्षा राज थाना द्वारा सक्रिय पुलिसिंग के तहत कारबाइन सहित भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस की बरामदगी में सफलता हासिल किया है।कारबाइन सहित अन्य कई हथियार व कारतूस बरामदगी मामले में गहन जांच-पड़ताल के लिए एसपी के निर्देशन में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जो यह पता लगाएगी की हथियार किसका था, किस कारण हथियार घर में रखा हुआ था। किसी समझौते को लेकर पंचायत चल रही थी। चर्चा यह भी यह की लगमा गांव में अभी भी लोगों के पास कारबाइन, एके 47 सहित अन्य कई हथियार हैं।फिलहाल पुलिस द्वारा बताया गया कि हथियार खरीद बिक्री के उद्देश्य से रखा गया था। इधर कई हथियार बरामदगी को लेकर सहरसा एसपी हिमांशु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया की नौ अप्रैल को सोनवर्षा राज थानाध...