प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीद में गोलमाल का मामला कई बिंदुओं की जानकारी न देने पर प्रमुख सचिव ने सीएमओ को लिखा पत्र प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रयागराज मंडल ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि मांगी सूचना में कुछ बिंदुओं की सूचना शामिल नहीं हैं। जिसमें शिकायत से सम्बंधित बिड की प्रतिलिपि, तकनीकी निविदा और वित्तीय निविदा का पोर्टल के माध्यम से तुलनात्मक विवरण, क्रय से सम्बंधित गठित समिति का विवरण, शिकायत से सम्बंधित बिड के भुगतान की स्थिति और बिड के तहत निर्गत कार्यादेश के सापेक्ष सामग्री का स्टॉक इंट्री सम्बंधी अभिलेख। अपर निदेशक ने सीएमओ को सात दिन में समस्त सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...