बलिया, दिसम्बर 28 -- सिकंदरपुर। सरयू नदी पर खरीद दरौली घाट पर निर्मित पीपा पुल चालू होने से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। ठेकेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि इस बार पुल के निर्माण में मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया है। बताया कि पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी खामियों को दूर किया गया है ताकि तेज बहाव, बढ़ते जलस्तर और भारी वाहनों के दबाव के बावजूद पुल सुरक्षित और टिकाऊ बना रहे। ठेकेदार का कहना है कि अबकी बार पुल में लगाए गए पीपों की गुणवत्ता की विशेष जांच की गई है। साथ ही जोड़, रस्सियों और एंकरिंग सिस्टम को पहले से अधिक मजबूत किया गया है, जिससे पुल अपनी जगह पर स्थिर बना रहे। पुल के ऊपर बिछाए गए तख्तों और लोहे के ढांचे को भी अतिरिक्त सपोर्ट दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की...