महोबा, दिसम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। मूंगफली खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ने से किसानों को राहत मिली है। किसान केंद्र न होने से औने पौने दाम में व्यापारियों को मूंगफली बेंचने को मजबूर थे मगर अब केंद्रों में तौल कराने के लिए किसानों की भीड़ जुटने लगी है। जिले में 11 मूंगफली खरीद केंद्र खोले गए है। बी पैक्स भरवारा, लुहेडी, देवगनपुरा, किल्हैवा, मकरबई, खरेला, पीसीएफ पनवाड़ी, चरखारी, श्रीनगर संघ, मां सिद्धदात्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि, नित्या फ्रेश एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चिचारा ने केंद्र खोले है। भरवारा स्थित खरीद केंद्र में किसानों की तौल हो रही है। केंद्र प्रभारी अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की मूंगफली की तौल कराई जा रही है। अब तक 14 हजार कुंतल मूंगफली की तौल हो चुकी है। लगभग 603 किसान तौल कराने के लिए पंजीयन करा चु...