उरई, दिसम्बर 7 -- कालपी। मण्डी परिसर स्थित सहकारी क्रय केन्द्र में किसानों के लिए ज्वार बाजरा बेचना आसान नहीं है। यहां पर 50 ट्रैक्टर ट्राली उपज लेकर बारी का इंतजार कर रहे हैं जबकि एक सैकड़ा से अधिक नम्बर लगे हुए है।वहीं अव्यवस्थाओं के कारण भी खरीद प्रभावित हो रही है। शासन ने किसानों की आय बढाने के लिए लागत के अनुपात में कीमतें भी निर्धारित की हैं जिसके तहत ज्वार की कीमत 3699 रूपये निर्धारित है तो बाजरा का मूल्य 2775 रुपये तय किया गया है जबकि बाजार में ज्वार 2300 रूपये प्रति कुन्तल है तो बाजरा खुले बाजार 1850 रूपये बिक रहा है। जिन्सो के मूल्य मे अधिक अन्तर होने के कारण ज्यादा से ज्यादा किसान अपनी उपज को सहकारी क्रय केन्द्र पर बेचना चाह रहे हैं जिसका नजारा खरीद केन्द्र पर किसानो की मौजूदगी देखकर लगाया जा सकता है हालाकि अब केन्द्र बन्द होने...