महोबा, नवम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। जिले में मूंगफली खरीद केंद्र खुलने में हो रही देरी से परेशान किसान मंडी में व्यापारियों को दम दाम में मूंंगफली बेंचने को मजबूर हो रहे है। एक दिन में मंडी में सौ से लेकर दो सौ ट्रैक्टर तोल कराने के लिए पहुंच रहे है। खरीद केंद्र खुलने में देरी से परेशान किसानों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्या को लेकर बात की। इन दिनों चरखारी बाईपास में मूंगफली लेकर आने वाले ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लग रही है। किसान तौल कराने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे है। किसानों का आरोप है कि खरीद केंद्र खुलने में देरी हो रही है। कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। केंद्र न खुलने से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान कम रेट पर...