महोबा, नवम्बर 18 -- महोबा, संवाददाता। दलहन तिलहन खरीद केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए खरीद केंद्रों में इंटरनेट की व्यवस्था कराने के साथ खराब ई पॉश मशीनों की मरम्मत कराये। तौल के बाद किसानों को 6 आर पावती देने के निर्देश दिए। कहा कि खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं। मंगलवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ श्रीनगर में सहकारी संघ और पीसीएफ के दलहल तिलहन खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ई पॉश मशीन खराब मिलने पर नाराजगी जाहिर की। केंद्र प्रभारियों से जानकारी हासिल करने के बाद तौल कराने आने वाले किसानों के लिए बैठने और पानी आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों को तौल के बारे में जानकारी दी जाए किसान जन सुविधा केंद्र में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। मूंगफली में नमी की मा...