कन्नौज, नवम्बर 13 -- - धान क्रय केन्द्रों का अपर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण कन्नौज। किसानों के साथ सौम्य व्यवहार रखा जाए तथा मंडी परिसर में साफ-सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि किसी किसान को कोई असुविधा न हो। किसान भी साफ-सुथरा और सुखा धान ही क्रय केन्द्रों पर लाएं। जिससे गुणवत्ता बनी रहे और प्रक्रिया में कोई विलंब न हो। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने गुरुवार को तिर्वा एवं कन्नौज मंडी स्थित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का सत्यापन कर क्रय प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साथ ही उन्होंने किसानों को बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 क...