उरई, जनवरी 15 -- माधौगढ़। क्रय केंद्र पर बाजरे की तुलाई की सूचना नायब तहसीलदार को मिली। इस पर नायब तहसीलदार केंद्र पर पहुंचे तो बाजरे की छनाई कर रहे पल्लेदार भागने लगे। नायब तहसीलदार ने एक पल्लेदार को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में क्रय केंद्र पर मंगलवार शाम बाजरे की तुलाई की जा रही थी। जबकि 30 दिसंबर तक ज्वार,बाजरा की तुलाई के निर्देश थे। इस पर नायब तहसीलदार टीम के साथ केंद्र पहुंचे। नायब तहसीलदार को देख बाजरा की छनाई कर रहे पल्लेदार भाग खड़े हुए। नायब तहसीलदार ने दीपक पल्लेदार को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। क्रय केंद्र प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार का कहना है बाजरा की 3020.50 क्विंटल तुलाई की जा चुकी हैं। आखरी ट्रक के लिए 120 बोरी कम पड़ रही थी। इसी को लेकर स्टाक पूरा करने के लिए किसान के बाजरा की...