मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर सदर थाने इलाके के एक मोहल्ला से खरीदार के पास से बरामद नवजात को पारू पुलिस ने उसकी मां को सौंप दिया। वहीं, मां और बिचौलिया आशा को थाने से छोड़ दिया गया। इससे पहले रविवार को थाना पर कागजी प्रक्रिया की गई। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है, फिलहाल नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि पारू के एक गांव की महिला ने शुक्रवार को जन्म लेते ही बेटे को 1.60 लाख में बेच दिया था। बच्चे के सौदे में आशा बिचौलिया बनी थी। बच्चे को मुजफ्फरपुर सदर थाने इलाके के एक मोहल्ला में बेचा गया था। बच्चा खरीदने वाला एक संभ्रांत परिवार है। बच्चे के सौदे में मां को एक लाख मिला था, जबकि आशा ने 60 हजार रुपए रख लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पु...