नई दिल्ली, जुलाई 22 -- यूपी के बहराइच जिले में नानपारा कस्बे में सोमवार देर शाम खरीदारी को निकलीं दो महिलाओं पर छुट्टा सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ ने दोनों महिलाओं को मरणासन्न कर दिया। बाज़ार में भगदड़ जैसे हालात बन गए। नागरिकों ने कड़ी मशक्कत कर सांड़ को खदेड़ा। गंभीरावस्था में दोनों महिलाओं को नानपारा सीएचसी लाए जाने पर डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। इस हादसे से नागरिकों में भारी आक्रोश है। मोतीपुर थाने के मिहीपुरवा, छोटा दरोगापुरवा गुरुद्वारा कॉलोनी निवासिनी कुददूसुन(26) पुत्री गफ्फार, हसीना(35) पत्नी शोएब नानपारा में अपनी किसी रिश्तेदारी में आई थी। दोनों महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार जा रही थीं। गांधी पार्क के पास से पैदल जा रही थी किअचानक छुट्टा सांड़ नें दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। जिससे हसीना का हाथ टूट गया। कुददूसुन क...