मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- नगर के बाजार से खरीदारी के लिए पहुंची दो बहनों के उस समय होश उड़ गए, जब उनके थैले से 50 हजार रुपया की नगदी गायब मिली। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत निवासी किरन पुत्री तेजपाल अपनी बहन कविता के साथ नगर के बाजार से शुक्रवार को गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आई थी। किरन का कहना है कि उसके थैले में 50 हजार रुपयों की नकदी थी। जब उन्होंने घर पहुंच कर देखा तो उनके थैले से 50 हजार रुपया गायब थे। किरण ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...