देहरादून, अप्रैल 14 -- देहरादून। खरीदारी के बहाने दो कट्टे चावल और एक पेटी रिफाइंड लेकर स्कूटर सवार युवक फरार हो गया। ऋषि नंदा की आराघर चौक पर श्री गणेश स्टोर नाम से दुकान है। शनिवार दोपहर स्कूटर लेकर एक युवक पहुंचा। उसने हेलमेट पहना हुआ था। युवक ने दो कट्टे चावल और रिफाइंड तेल की एक पेटी ली। इस दौरान दुकान में ऋषि नंदा की माता और एक महिला कर्मचारी थे। आरोपी ने स्कूटर में चावल और रिफाइंड रखा। ऋषि की माता बेटे को फोन कर सामान का भाव पूछ रही थी। आरोपी इस दौरान स्कूटर लेकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...